Business Idea: आजकल फास्ट फूड का प्रचलन काफी बढ़ गया है. मोमोज, पिज्जा से लेकर मंचूरियन तक युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है. इसी में एक अनोखा व्यवसाय भी छिपा है, जो कम लागत में बढ़िया मुनाफा दे सकता है. आजकल लोग बाजार में खाने के बजाय रेडी मिक्स चीजें घर लाकर उसे गर्म कर खाना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से अब फ्रोजन आइटम का बिजनेस खूब ग्रो कर रहा है. इस व्यवसाय की शुरुआत आप ₹50 हजार से 1 लाख रुपए में कर सकते हैं. पारंपरिक मटर और सब्जियों से लेकर रेडी-टू-ईट पिज्जा, मोमोज और स्नैक्स तक फ्रोजन फूड्स में कवर हो रहे हैं. खास बात ये कि इनकी खूब डिमांड भी है. यह बिजनेस बेहद कम निवेश में शुरू किया जा सकता है. इसमें 15 से 50 प्रतिशत तक प्रॉफिट मार्जिन है.
from पैसा बनाओ News in Hindi, पैसा बनाओ Latest News, पैसा बनाओ News https://ift.tt/UkhgJCe
from पैसा बनाओ News in Hindi, पैसा बनाओ Latest News, पैसा बनाओ News https://ift.tt/UkhgJCe