पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों में उड़ान होती है, मंजिलें उन्हें ही मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है. अमेठी की कुछ महिलाएं इस कहावत को सच कर दिखा रही हैं. कभी रोजगार की कमी से जूझने वाली ये महिलाएं आज आत्मनिर्भर बनकर न केवल अपनी पहचान बना रही हैं, बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर रही हैं. स्वयं सहायता समूह के जरिए वे घर की दहलीज लांघकर रोजगार के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं और अपने बेहतर भविष्य की राह तैयार कर रही हैं. (रिपोर्टः आदित्य/ अमेठी)
from पैसा बनाओ News in Hindi, पैसा बनाओ Latest News, पैसा बनाओ News https://ift.tt/oZgiCbM
from पैसा बनाओ News in Hindi, पैसा बनाओ Latest News, पैसा बनाओ News https://ift.tt/oZgiCbM